Chapter 15 - महावीर प्रसाद द्विवेदी (भाषा और अध्ययन)

Question 9:
निम्नलिखित अनेकार्थी शब्दों को ऐसे वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए जिनमें उनके एकाधिक अर्थ स्पष्ट हों -
चाल, दल, पत्र, हरा, पर, , कुल

चाल
(1) (चालाकी) राधा को पुरस्कार देना, उसकी चाल है।
(2) (चलना) अपनी चाल को तेज़ करो।
दल
(1) (टोली) उस दल का नेता बहुत अच्छे स्वभाव वाला है।
(2) (पंखुड़ियाँ) फूल का दल बहुत कोमल है।
पत्र
(1) (चिट्ठी) मैंने अपने भाई को एक चिट्ठी लिखी।
(2) (पत्ती) पहले भोजपत्र पर लिखा जाता था।
हरा
(1) (रंग) पत्तों का रंग हरा होता है।
(2) (ताज़ा) इतनी गर्मी होने के बाद भी तालाब का पानी अभी भी हरा-भरा है।
पर
(1) (पंख) तुमने उस पक्षी के पर क्यों काट दिए।
(2) (लेकिन) तुम उसे नहीं जानते पर मैं उसे अच्छी तरह से जानती हूँ।
फल
(1) (खाने वाला फल) इस पेड़ के फल बहुत मीठे हैं।
(2) (परिणाम) उसके कार्य का फल बहुत बुरा था।
कुल
(1) (वंश) ऊँचें कुल में जन्म लेने से कोई ऊँचा नहीं हो जाता।
(2) (पूरा) हमारे देश की कुल आबादी कितनी होगी?