Chapter 17 - भदंत आनंद कौसल्यायन (भाषा और अध्ययन)

Question 9:
निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह करके समास का भेद भी लिखिए -

गलत-सलत
आत्म-विनाश
महामानव
पददलित
िंदू-मुसलिम
यथोचित
सप्तर्षि
सुलोचना 

(1) गलत-सलत - गलत और सलत (द्वंद समास)
(2) महामानव - महान है जो मानव (कर्म धारय समास)
(3) हिंदू-मुसलिम - हिंदू और मुसलिम (द्वंद समास)
(4) सप्तर्षि - सात ऋषियों का समूह (द्विगु समास)
(5) आत्म-विनाश - आत्मा का विनाश (तत्पुरुष समास)
(6) पददलित - पद से दलित (तत्पुरुष समास)
(7) यथोचित - जो उचित हो (अव्ययीभाव समास)
(8) सुलोचना - सुंदर लोचन है जिसके (कर्मधारय समास)