Chapter 14 - मन्नू भंडारी (भाषा और अध्ययन)

Question 10:
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कु और वाक्य बनाएँ -
() इस बीच पिता जी के एक निहायत दकियानूसी मित्र ने घर आकर अच्छी तरह पिता जी की लू उतारी
() वे तो आग लगाकर चले गए और पिता जी सारे दिन भभकते रहे।
() बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकर थू-थू करके चले जाएँ।
() पत्र पढ़ते ही पिता जी आग-बबूला हो गए।


() लू उतारी - होमवर्क न करने से शिक्षक ने अच्छी तरह से छात्र की लू उतारी।
() आगलगाना - कुछ मित्र ऐसे भी होते हैं जो घर में आग लगाने का काम करते हैं।
() थू-थू करना - तुम्हारे इस तरह से ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने से पड़ोसी थू-थू करेंगे
() आग-बबूला  - मेरे स्कूल नहीं जाने से पिताजी आग-बबूला हो गए।